Hanuman Movie Review | हनुमान फ़िल्म रिव्यु

Hanuman Movie Review

भारत की फर्स्ट सुपर हीरो यूनिवर्स की पहली फिल्म हनुमान सिनेमाघर में आ चुकी है इस फ़िल्म को लेकर फैन के बीच में काफी एक्साइटिड है यह फ़िल्म भगवान राम के सबसे बड़े भक्ति हनुमान से प्रेरणा लेकर बनाई गई भगवान हनुमान जिन्होंने भगवान राम को माता सीता से मिलवा दिया है और एक उंगली से पूरा पहाड़ उठा लिया था हनुमान जी की बात हो रही है जो हिस्ट्री में लिखी कुछ बातों के हिसाब से आज भी धरती पर मौजूद है कहाँ मिलेंगे बस वहीं जवाब दिया है इस फ़िल्म में। 

 फ़िल्म के प्रीमियर शो पहले ही बिक चुके हैं फिल्म मेकर्स का कहना है कि पर टिकट बिक्री पर ₹5 दान में दिए जाएंगे अयोध्या राम मंदिर के लिए.

फ़िल्म हनुमान 

फ़िल्म हनुमान में साउथ बड़े स्टार तेज सज्जा हनुमान जी के लीड रोल में नजर आएंगे तेज सज्जा ने अपनी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी तेज सज्जा इससे पहले कई सुपर हिट फिल्मों का हिस्सा रहे चुके है इस फ़िल्म में तेज सज्जा के साथ में वारालक्ष्मी शरथकुमार’ और ‘अमृथा अय्यर भी नजर आने वाली है जैसे की सभी सुपर होरो के स्टैंड अलोन मूवीज में होता  है कि फर्स्ट हाफ में मूवी के विलन और सुपर हीरो के पावर को इंट्रोड्यूस करवाया जाता है यहां भी फर्स्ट हाफ के स्टार्टिंग में विलन और फर्स्ट  हाफ ent होते – होते हीरो के सुपर पावर को इंट्रोड्यूस करवाया गया है मूवी के अंदर हनुमान जी के शक्तियों को सुपर हीरो के साथ कनेक्ट किया गया है। 

फ़िल्म हनुमान की कहानी 

हनुमान फ़िल्म की कहानी पैराणिक कथाओं और भारतीय धर्मग्रंथों के मध्य में बुनी गई है जो न केवल एक सुपर हीरों को भारतीय संस्कृति का परिचय कराती है फ़िल्म के कहानी एक मामूली से लड़के की है जो पैदा उस गांव में हुआ है जहां कभी भगवान हनुमान रहा करते थे और अपना हीरो प्यार में पद गया है लेकिन ये सिंपल से लव स्टोरी ट्रैंगल में तब बदल जाती है जब एक पागल साइंटिस्ट  इस लड़के को search हुआ इस छोटे से गावं में एंटी मारता है वजह जान के आप भी चैक जाओगे एक बड़ी सी ट्रेन फुल स्पीस में अपने हीरो के ऊपर से गुजर जाती है जो की टक्कर मरती है लेकिन हीरो वैसे का वैसा नो फर्क कैसे क्यों हाउ जैसे आपको पता लगाना है वैसे ही साइंटिस्ट को भी सारे जवाब चहिए साथ में इस लड़के की पावर का सीक्रेट search है जिससे ये खुद सुपर हीरों या फिर सुपर विलन बनके पूरी दुनिया की किस्मत लिख सकता है।  

फ़िल्म हनुमान में काफी अच्छी तरीके से vfx का यूज़ किया गया है और इंडियन ऑडियंस में एक होप जाएगी कि हमारी इंडिया में भी इंडियन culture को साथ में रखकर सुपरहीरो मूवी बन सकती है मूवी बहुत ही सीधी सिंपल है

मूवी का ऐड

हनुमान फ़िल्म के क्लाइमैक्स में सीन जब हनुमान जी प्रकट होते है और 10 मिनट तक लड़ाई होती रहती है फ़िल्म का लास्ट सीन सबसे ही अच्छा होता है मूवी के अंदर कोई क्रेडिट सी नहीं है और फिल्म खत्म हो जाती है लास्ट में हनुमान फिल्म का सेकंड पार्ट का अनाउंसमेंट होता है जो 2025 में आएगी मूवी में vfx और cgi के मामले ने में इवन स्टोरी लाइट की मामले में और कम बजट होने के बावजूद ये आपका एंटरटेनमेंट जरूर करेगी की 

FAQ – हनुमान फ़िल्म

Q: हनुमान फ़िल्म का बजट कितनी है?

Ans: हनुमान फ़िल्म का कुल बजट 50 करोड़ है।

Q: हनुमान मूवी में हीरो कौन है ?

Ans: हनुमान मूवी में हीरो के रोल में तेज सज्जा है। 

Q: हनुमान फ़िल्म के directorकौन है ?

Ans: इस फ़िल्म के  director और Author प्रशांत वर्मा है। 

Share on facebook
Facebook
Share on whatsapp
WhatsApp
Share on telegram
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *