मुँज्या फ़िल्म का टीज़र रिलीज हो चुका है।
टीजर में 'मुंज्या' की दुनिया की एक झलक पेश करता है
फ़िल्म के टीज़र को youtube पर 6.5M views मिल चुके है।
मुँज्या फ़िल्म एक हॉरर ड्रामा फ़िल्म है।
मुंज्या फ़िल्म 7 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
मुँज्या फ़िल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार द्वारा किया जा रहा है।
इस फिल्म में अभय वर्मा, शर्वरी वाघ जैसे सितारे लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
मुँज्या का फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।