Auron mein kahan dum tha movie review: अजय देवगन की फ़िल्म औरों में कहां दम था आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है फ़िल्म में अजय देवगन ,तब्बू , सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में है औरों में कहां दम था यह एक रोमांस ड्रामा जॉनर फ़िल्म है फ़िल्म का स्क्रीन टाइम 2 घंटे 25 मिनट है इस फ़िल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किया है औरों में कहां दम था इस फ़िल्म का फैन्स बेस्रबी इंतजार कर रहे थे लेकिन फ़िल्म के रिलीज होने के बाद फैन्स के द्वारा फ़िल्म को मिले जुले Response मिला है।
Story
इस फ़िल्म की कहानी शुरू होते है दो प्रेमियों कृष्णा और वसुधा से फ़िल्म के अंदर कृष्णा Younger Version का रोल शांतनु माहेश्वरी और वसुधा का रोल सई मांजरेकर ने किया है और फ़िल्म में अजय और तब्बू ने ओल्ड वर्जन का रोल किया है फ़िल्म में दिखाया है कि कष्णा और वसुधा एक दूसरे से कितना प्यार करते है और एक दूसरे से अलग होने की सोच कर वह सिहर जाते है।
कृष्णा और वसुधा की लाइफ में अचानक भूचाल आ जाता है कृष्णा अपनी शादी का सपना वसुधा के साथ दिखाता है लेकिन कृष्णा को डबल मर्डर के इल्जाम में 25 साल की सजा हो जाते है लेकिन में जेल कृष्णा का अच्छे बर्ताव के कारण उसे दो साल से पहले ही रिहा कर दिया जाता है रिहा होने के बाद कृष्णा वसुधा से मिला पाता है या नहीं यह जाने के लिए आपको पूरी फ़िल्म देखनी पड़ेगी
Auron Mein kahan Dum Tha ka kalash Ulajh se hai
औरों में कहां दम था फ़िल्म का क्लैश जान्हवी कपूर की फ़िल्म उलझ से होने वाला है यह फ़िल्म भी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है औरों में कहां दम था फ़िल्म को फैन्स के द्वारा कुछ खास Response नहीं मिल है लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार औरों में कहां दम था फ़िल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर सकते है।
Dayrekshan Kaisa Hai ?
थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर नीरज पांडे ने पहले बार अपने करियर में रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म पर काम किया है उनका यह एक्सपेरिमेंट कुछ ज्यादा सफल होता नहीं देखा रहा हैनीरज पांडे ने अपने लीक से हटके कुछ अलग करने की कोशिश की है इस फ़िल्म का निर्देशन और लेखन दोनों ही नीरज पांडे किया है
FAQ : Auron mein kahan dum tha movie review
Q1: Auron mein kahan dum tha फ़िल्म को कैसा रिस्पांस मिला है ?
Ans: Auron mein kahan dum tha फ़िल्म को मिले जुले Response मिला है।
Q2: Auron mein kahan dum tha फ़िल्म पहले कितने करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकते है ?
Ans: Auron mein kahan dum tha फ़िल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 से 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर सकते है।
Q3: Auron mein kahan dum tha फ़िल्म का क्लैश किसे के साथ है ?
Ans: औरों में कहां दम था फ़िल्म का क्लैश जान्हवी कपूर की फ़िल्म उलझ से होने वाला है।