Guntur Kaaram OTT Release Date : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फ़िल्म Guntur Kaaram ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई है साथ ही फ़िल्म Guntur Kaaram ने फैंस के दिलों पर छा गई थी 12 जनवरी को बॉलीवुड और साउथ को मिलाकर कुछ पांच फिल्मों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन फैंस के बीच केवल दो ही फिल्मों की चर्चा हो रहे है तेजा सज्जा की फ़िल्म हनुमान और महेश बाबू की फ़िल्म Guntur Kaaram था इन फ़िल्म को फैन्स का खूब प्यार मिला है हनुमान और Guntur Kaaram फ़िल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है फैंस लंबे समय से फ़िल्म गुंटूर कारम को OTT रिलीज के लिए इंतजार कर रहें है फ़िल्म Guntur kaaram को रिलीज हुई अभी एक महीने भी नहीं हुआ है और फ़िल्म OTT पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
Guntur Kaaram OTT Release
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फ़िल्म Guntur Kaaram OTT platform Netflix पर रिलीज होने वाली है इसकी जानकारी Netflix इंडियन के आफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया इस फ़िल्म के OTT रिलीज के Announcement के बाद फैंस के बीच कभी एक्साइटमेंट बढ़ गया है और फ़िल्म Guntur Kaaram को Netflix पर 9 फरवरी को तेलुगु ,तमिल ,मलयालम, और हिंदी में रिलीज होगी।
Guntur Kaaram Box Office Collection
महेश बाबू की फ़िल्म गुंटूर कारण ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदान opening की है फ़िल्म Guntur Kaaram ने पहले ही दिन 142 करोड़ की कमाई की है और हालांकि फ़िल्म की कमाई में धीरे धीरे गिरवाट आ गई थी फ़िल्म ने 24 दिन के अंदर मात्र 150 करोड़ की कमाई थी मूवी ने वर्ल्डवाइड 177.67 करोड़ की कमाई की थी।
महेश बाबू SS राजामौली की फ़िल्म में दिखेंगे
SS राजामौली की फ़िल्म SSMB 29 में महेश बाबू दिखेंगे SS राजामौली के साथ महेश बाबू की यह पहले फ़िल्म होगी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ़िल्म SSMB 29 का बजट 1000 करोड़ का हो सकता है महेश बाबू इस फ़िल्म के लिए फीस चर्जा नहीं करने वाली है वह इस फ़िल्म के Benefit का कुछ भगा लेने वाली है वैसे तो महेश बाबू एक फ़िल्म का 50 से 80 करोड़ रुपये चर्जा करते है।
FAQ : Guntur Kaaram OTT Release
Q1: Guntur Kaaram OTT पर कब रिलीज होगी ?
Ans: Guntur Kaaram OTT पर 9 फरवरी को रिलीज होगी।
Q2 : Guntur Kaaram कौन से OTT platform पर आने वाली है?
Ans: Guntur Kaaram Netflix पर रिलीज होने वाली है।
Q3: मूवी ने वर्ल्डवाइड कितनी करोड़ की कमाई की थी?
Ans: Guntur Kaaram ने वर्ल्ड वाइड 177.67 करोड़ की कमाई की थी।