Panchayat season 3 trailer review: Amazon prime video की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहें है इस वेब सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को फैन्स के द्वारा बहुत ही ज्यादा प्यार मिला है पंचायत सीजन को लेकर लोगों में curiosity देखी जा सकते है पंचायत वेब सीरीज के मेकर्स ने आज सुबह 11 बजे पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर बहुत ही मजेदार है वेब सीरीज का ये सीजन पिछले दोनों सीजन से बहुत ही ज्यादा कॉमेडी से भरपूर है।
पंचायत सीजन 3 में अपने को जितेंद्र कुमार ,नीना गुप्ता रघुबीर यादव ,आदि लोकप्रिय चेहरे इस सीजन में देखने मिलेगी इस वेब सीरीज में एक बार फिर ये सितारे अपने जबरदस्त Acting से फैन्स का दिल जीतते हुए नजर आएंगे वेब सीरीज के ट्रेलर में जिस प्रकार दिखाया गया है कि बनराकस और गाँव के पुराने सचिव जी में वॉर देखने को मिलेगी और जिससे फुलेरा गाँव तहलका मचेगा।
Sachiv prem kahaanee
पंचायत सीजन 3 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गाँव के पुराने सचिव अपना इस्तीफा दे चुके है और गाँव में नए सचिव के आने से पूरा गांव का माहौल बदल जाता है लेकिन गांव की प्रधान मंजू देवी सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देती है लेकिन वही प्रधान की बेटी रिंकी के साथ सचिव जी प्रेम कहानी भी अब धीरे धीरे आगे बढ़ रही है।
Banaraakas ka chunaav mein khada hona
ट्रेलर में दिखाया गया है कि बनराकस गाँव की सड़क बनने पर आपत्ति जताता है जिससे पूरी गांव में खूब बवाल हो जाता है साथ में प्रधान और बनराकस के बीच में विवाद हो जाता है पूरी गांव वालों को सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब बनराकस गांव में होने वाले चुनाव में खड़ा होने की बात करता है अब यह दिखने की बात होगी कि सचिव जी किसका सपोर्ट करतेहुए नजर आएँगे
FAQ: Panchayat season 3 trailer released
Q1: Panchayat season 3 trailer Released आया है ?
Ans: Panchayat season 3 trailer आज 11 बजे आया है।
Q2: पंचायत सीजन 3 कब रिलीज होगी ?
Ans: यह वेब सीरीज 28 मई को रिलीज होगी।
Q3: पंचायत 3 को कहा देख सकते है ?
Ans: पंचायत 3 वेब सीरीज को amazon prime पर देख सकते है।