Dunki OTT Release:बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की फ़िल्म डंकी 21 दिंसबर 2023 को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे फैंस का ठीक ठीका रिएक्शन मिला था फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था जो फैंस इस फ़िल्म को सिनमाघरों में नहीं दिखपाई है वह इस फ़िल्म को OTT पर रिलीज होने का बेसब्री से इतंजार कर रहे है अब फैंस का इतंजार खत्म हो चुका है डंकी फ़िल्म OTT पर रिलीज हो चुकी है आइए जानते है कि डंकी फ़िल्म कौन से OTT प्लेटफॉर्म रिलीज हुई है।
OTT पर रिलीज हुई डंकी
बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू की फ़िल्म डंकी के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदा लिया है और फ़िल्म डंकी को valentine day के दिन OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स इंडियन के ऑफिशियल सोशल मीडिय के अकाउंट से शेयर की गई है।
डंकी फ़िल्म की कहानी
डंकी फ़िल्म की कहानी राजकुमार हिरानी द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई है फ़िल्म की कहानी चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है जो अपने सपने पूरे करने के लिए विदेश जाना चाहते है लेकिन कम पैसे होने के कारण वह गैर क़ानूनी तरीके से दूसरे देश में जाने की कोशिश करते है यह उनकी सूचि से कहीं ज्यादा खतरनाक होता है इस फ़िल्म में शाहरुख खान ने हार्डी नाम के एक लड़के का किरदान निभाया है इसके आलावा फ़िल्म तापसी पन्नू विक्की कौशल बोमन ईरानी ने अहम रोल निभाया है।
डंकी फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डंकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन धमाकेदार ओपनिंग की थी फ़िल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़ की कमाई की था डंकी फ़िल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 272 करोड़ की कमाई की थे और फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 423 करोड रुपए की कमाई की थी
यूजर्स ने नेटफ्लिक्स की पोस्ट पर किया बहुत कमेंट
शाहरुख खान की फ़िल्म डंकी थिएटर के बाद अब OTT पर धमाल मचाने के लिए तैयार है फिल्म डंकी के OTT राइट्स नेक्स्टप्लेस इंडिया ने खरीद ली है जिसकी जानकारी देते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपनी सोशल मीडिय ऑफिशल अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए डंकी फ़िल्म के OTT रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है नेटफ्लिक्स की पोस्ट पर यूजर्स ने बहुत सारे कमेंट करते हुई दिखाई दिए कुछ यूजर्स ने लिखा है कि शाहरुख़ खान ने वैलेंटाइन का सबके शानदार गिफ्ट दिया है।
FAQ: Dunki OTT Release
Q1: डंकी OTT पर रिलीज कब हुई है।
Ans: डंकी OTT पर 14 फरवरी को रिलीज हुई है।
Q2: डंकी फ़िल्म किसे OTT Platform पर रिलीज हुई है ?
Ans: डंकी फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
Q3: डंकी फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या है।
Ans: डंकी फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ रुपये था।
Q4: डंकी फ़िल्म का बजट क्या है ?
Ans: डंकी फ़िल्म का बजट 120 करोड़ रुपये था।
Q5: डंकी फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या था ?
Ans: डंकी फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 423 करोड़ रूपये था